आज बारिश से अफगानिस्तान बर्बाद? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा लाहौर में मौसम
Updated on
28-02-2025 02:15 PM
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज खेला जाएगा। इसमें स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया और हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच के नतीजे दोनों टीमों के अगले दौर में पहुंचने की संभावनाओं को प्रभावित करेंगे। अगर अफगानिस्तान हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की हार की सूरत में उसे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।गद्दाफी स्टेडियम में अब तक हुए दोनों मैचों में बल्लेबाजो के लिए मददगार पिच देखने को मिली है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 351 रनों के विशाल स्कोर का पीछा किया था। दूसरे मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच कुल मिलाकर 600 से ज्यादा रन बने थे। शुक्रवार को भी पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहने की उम्मीद है। ऐसे में बल्लेबाजों को मौज मस्ती करने का मौका मिल सकता है।मैच के दौरान कैसा रहेगा लाहौर का मौसम?Accuweather ऐप के अनुसार, सुबह बारिश की संभावना है। लेकिन दोपहर में मौसम ठंडा और बादल छाए रहेंगे। दिन भर तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। शाम को ओस की संभावना है। इसके बावजूद अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया पीछा करना पसंद करेगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। अफगानिस्तान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। जीत उनके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल सकती है, जबकि हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।ऑस्ट्रेलिया के पास भी जीत हासिल करके अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका है। इस मैच में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है। गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित होती रही है, ऐसे में बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। मौसम का भी खेल पर असर पड़ सकता है। सुबह बारिश की संभावना के कारण खेल में देरी हो सकती है, या फिर ओवरों में कटौती भी की जा सकती है।