भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग की तारीख तय नहीं होने से सियासत गरमा गई है। कांग्रेसी पार्षद 'शहर सरकार' पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। नियमों का हवाला देते हुए वे भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह से शिकायत भी कर चुके हैं। इसी बीच निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि त्योहार की वजह से मीटिंग संभव नहीं हो पाई। कांग्रेसी पार्षद सिर्फ राजनीति करते है।
अध्यक्ष सूर्यवंशी ने बताया, मीटिंग का एजेंडा तय कर रहे हैं। इस सप्ताह मीटिंग कर लेंगे। यानी, 7 दिसंबर से पहले निगम परिषद की मीटिंग हो जाएगी।
2 महीने में होनी चाहिए थी, 3 महीना बीता इधर, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि परिषद की पिछली मीटिंग 2 सितंबर को हुई थी। नियमानुसार अगली मीटिंग 2 नवंबर को होनी चाहिए थी, लेकिन अब 30 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है। इसके बावजूद न तो मीटिंग की तारीख तय हुई है और न ही कोई एजेंडा सामने आया है। यह नियमों का उल्लंघन है।
जनता के मुद्दों को शामिल नहीं करते कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने बताया, मौजूदा परिषद की अब तक हुई सभी बैठकें केवल औपचारिकता मात्र रही हैं। इनमें जनता के मुद्दों को शामिल नहीं किया गया। जनता के मुद्दों को उठाने के लिए ही बैठक जल्द कराने की मांग की जा रही है।