भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे (केबीटी) कन्वेंशन सेंटर को इंटरनेशनल लेवल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 99.38 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। वहीं ओरछा में टूरिस्ट सुविधाएं जुटाने के लिए 100 करोड़ रुपए दिए हैं। एमपी टूरिज्म बोर्ड के प्रस्ताव पर करीब 200 करोड़ रुपए मिले हैं।
केंद्र से मिली राशि से 'केबीटी' कन्वेंशन सेंटर में बैंक्वेट हॉल, देश की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एग्जीबिशन एरिया, बिजनेस सेंटर, बैंक्वेट हॉल सहित आधुनिक तकनीक से युक्त सर्व सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
एमआईसीई की कैटेगिरी अनुसार तैयार होगा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन्स) के मानकों के अनुरूप कन्वेंशन सेंटर को अपग्रेड कर विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जाएगा। बैंक्विट हॉल सहित मीडिया सेंटर, बिजनेस सेंटर भी बनेंगे।
मिंटो हॉल से केबीटी कंवेंशन सेंटर हुआ था करीब 3 साल पहले मिंटो हॉल का नाम बदला गया था। इसकी नींव 115 साल पहले वर्ष 1911 में रखी गई थी। इसे बनने में 24 साल लग थे। मिंटो हॉल मध्यप्रदेश के बनने से लेकर पहली सरकार के गठन तक का साक्षी रहा है। पहली सरकार ने शपथ इसी हॉल में लिया था। भवन की खूबसूरती देखते ही बनती है।
पुरानी विधानसभा रहे मिंटो हॉल में कई सेलिब्रिटी आ चुकी हैं और इसकी खूबसूरती की तारीफ कर चुकी हैं। सरकार हॉल में विभिन्न आयोजन करती है। यही हॉल अब कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जा रहा है और अब इंटरनेशनल लेवल पर अपग्रेड किया जाएगा।