बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एमपी में इंदौर और उज्जैन दौरे से पहले एमपी के संगठन को बधाई दी है। नड्डा ने कहा है कि नवाचारों के जरिये संगठन के रचनात्मक कार्यों को धरातल पर उतारकर आदर्श स्थापित करने का काम किया गया है। नड्डा की बधाई पर सीएम डॉ मोहन यादव ने उनका आभार माना है, साथ ही बीजेपी एमपी संगठन को भी बधाई दी है।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने एक्स पर किए ट्वीट में कहा है कि, संगठन पर्व के अंतर्गत एमपी बीजेपी संगठन ने सदस्यता अभियान में बूथ समिति निर्माण के साथ 100% बूथों का डिजिटलाइजेशन कर नई उपलब्धि हासिल की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में संचालित यह अभियान मंडल, जिला और राष्ट्रीय स्तर तक नए आयाम स्थापित कर रहा है। निश्चित रूप से संगठन पर्व हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं के परिश्रम से 'विकसित भारत' निर्माण के संकल्प की सिद्धि में सहायक सिद्ध हो रहा है। विभिन्न नवाचारों के जरिए संगठन के रचनात्मक कार्यों को धरातल पर उतारकर हमारे संगठन ने आदर्श स्थापित किए हैं। इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी बूथ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।
सीएम ने माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के ट्वीट के बाद एक्स पर नड्डा का धन्यवाद किया है। यादव ने लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आपके कुशल नेतृत्व में एमपी बीजेपी ने संगठन पर्व के अंतर्गत 100% बूथों का डिजिटलाइजेशन कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
यह सफलता हमारे सभी बूथ कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी पूरी निष्ठा से कार्यरत रहेंगे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा, मध्यप्रदेश के पूरे संगठन को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।