रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में इंसेंटिव एंट्री का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय और मेडिकल कालेज के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला में आयुष्मान से संबंधित इंसेंटिव एंट्री के संबंध में समस्त जानकारी दी गई। साथ ही वय वंदन योजना के अंतर्गत 70 से अधिक बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में भी जानकारी दिया गया हैं। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र से आये हुए अधिकारी/कर्मचारियों को अस्पतालों में लगाए जाने के लिए बैनर आयुष्मान भारत संबंधित प्रदाय किया गया।