बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट... पहले चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, अब टीम ने कटाई नाक, खाली होगी बोर्ड की जेब
Updated on
25-02-2025 11:59 AM
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान की टीम सबसे पहले बाहर हुई। 29 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट जैसे-तैसे पाकिस्तान पहुंचा था। लेकिन यहां से भी उसे निराशा ही हाथ लगी है। अब पाकिस्तान मुश्किलें और ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी कि पीसीबी के लिए अपनी नेशनल टीम के लिए स्पॉन्सर जुटा पाना भी एक कठिन चुनौती हो गया है।मुश्किल में फंसा पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर मुश्किल में है और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद नेशनल टीम के लिए स्पॉन्सर जुटाना भी सत्ताधारियों के लिए चुनौती बन सकता है। भारत ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया जिससे मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत से हारने से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के लिए गद्दाफी स्टेडियम में लोगों की शानदार भीड़ को देखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी आत्मविश्वास से भरे हुए थे।