इस शेयर ने रातों-रात बना दिया था करोड़पति, अब निकल रहा है दम, 20 दिनों में इतना आ गया नीचे
Updated on
27-11-2024 05:06 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर में एलसिड इन्वेस्टमेंट्स (Elcid Investments) नाम का एक शेयर अचानक चर्चा में आ गया। इस शेयर ने निवेशकों को रातों रात करोड़पति बना दिया था।
इस का शेयर मूल्य एक दिन में 3.53 रुपये से 2,36,250 रुपये हो गया था। ऐसा विशेष कॉल ऑक्शन के कारण हुआ था। इसके साथ ही यह MRF को पीछे छोड़ देश का सबसे महंगा शेयर बन गया। इसके कुछ दिनों बाद तक इस शेयर की कीमत बढ़ती रही। देखते ही देखते यह 3 लाख रुपये को पार कर गया। 8 नवंबर को इसकी कीमत 3,32,400 रुपये पर पहुंच गई थी। यह शेयर चर्चाओं में आना शुरू हो गया। लेकिन 8 नवंबर के बाद से हालात बदलने शुरू हो गए।
कितनी आ गई गिरावट?
8 नवंबर के बाद से इस शेयर में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। अभी (बुधवार दोपहर एक बजे तक) इसकी कीमत 2,14,433 रुपये है। 8 नवंबर से लेकर अब तक इन 20 दिनों में इसके शेयर में करीब 35 फीसदी की गिरावट आ गई है। यानी इन 20 दिनों में निवेशकों को प्रति शेयर एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है।
कभी 3 रुपये थी कीमत
यह शेयर साल 2011 से 3 रुपये पर था। लेकिन इसकी बुक वैल्यू 5,85,225 रुपये थी। जिन निवेशकों के पास यह शेयर था, इस बड़े अंतर के कारण वे इसे बेचना नहीं चाहते थे। इसके चलते साल 2011 से इसमें कोई ट्रेडिंग नहीं हुई थी।
सेबी ने कराई थी नीलामी
होल्डिंग कंपनियों के मौजूदा बाजार मूल्य और बुक वैल्यू के बीच के अंतर को कम करने के लिए सेबी ने शेयर बाजारों को उन होल्डिंग कंपनियों के लिए एक विशेष नीलामी सत्र आयोजित करने को कहा था, जिनके शेयर उनके बुक वैल्यू की तुलना में बहुत कम कीमत पर कारोबार कर रहे थे। इसके चलते इसमें 67 लाख फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।
नई दिल्ली: सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF), क्रूड प्रॉडक्ट्स, पेट्रोल और डीजल प्रॉडक्ट्स पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को खत्म कर दिया है। यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू होगा…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप की कंपनियों का इस फाइनेंशियल ईयर में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। इस बीच ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा…
नई दिल्ली: कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड… घटने के बजाय यह लिस्ट लंबी होती जा रही है, मसला है पैसे का। कुछ राज्यों का दावा है कि केंद्रीय करों…
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद सरकार ने दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी…
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में नोएडा भारत के महानगरीय और सबसे लोकप्रिय शहरों में से एक के रूप में उभरा है। पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकास के साथ, यह…
नई दिल्ली: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया TruthSocial पर एक धमकी जारी की। उन्होंने कहा, 'ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं…
नई दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी (Audi) की गाड़ियां महंगी होने वाली हैं। कंपनी ने भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमत में तीन फीसदी तक का इजाफा…
मुंबई: पिछले सप्ताह ही सरकार की तरफ से जीडीपी (GDP) के आंकड़े घोषित किए गए थ। चालू वित्त वर्ष के दौरान जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर घटकर…