मप्र कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ गुरुवार को पहली संगठनात्मक बैठक की। उन्होंने जिला और ब्लॉक अध्यक्ष की उम्र को लेकर निर्णय लिया कि अब कांग्रेस ब्लॉक में 45 वर्ष से अधिक उम्र के अध्यक्ष नहीं बनाएगी। वहीं जिला अध्यक्ष की उम्र भी 60 साल तक सीमित रखने की कोशिश करनी है। यह भी तय हुआ कि अगले 15 दिन में सभी 800 ब्लॉक में अध्यक्ष का चुनाव कराना होगा।
इसके लिए प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे समयावधि में काम खत्म कर दें। बैठक को लेकर पटवारी ने बताया कि संगठन में इस बार महिलाओं को भी मुख्य टीम में अवसर देंगे। वहीं ओबीसी, सामान्य, एससी और एसटी के बैलेंस को बनाकर ही नए लोगों की नियुक्ति की जाएगी।
इसके अलावा आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर जनसंपर्क अभियान को प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। एक बार फिर गुटबाजी खत्म करके एकजुट होकर काम करने पर बात की गई। बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि कांग्रेस कार्यकर्ता को प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर पर पब्लिक के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाना है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, प्रियव्रत सिंह, आदिवासी विक्रांत भूरिया एवं संजय कामले भी मौजूद रहे।