अभिषेक बच्चन के हाथों करीना कपूर को मिला अवॉर्ड, बरसों बाद दिखे साथ, उधर बेबो ने दिखाया जेह का घर वाला तांडव
Updated on
02-12-2024 05:15 PM
करीना कपूर और अभिषेक बच्चन बरसों बाद एक बार फिर बरसों बाद एकसाथ नजर आए। एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अभिषेक बच्चन के हाथों करीना को अवॉर्ड दिया गया। करीना इस मौके पर साड़ी में पहुंची थीं और उन्हें 'फिल्मफेयर OTT' अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान स्टेज तक पहुंचने में मदद करने के लिए अभिषेक बच्चन ने अपना हाथ बढ़ाया।
बता दें कि करीना कपूर और अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत की थी, हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया, लेकिन अपनी इस डेब्यू के लिए दोनों सितारे खूब चर्चा में रहे। दोनों की जोड़ी भी लोगों को पसंद आई और इस फिल्म के बाद करीना कपूर और अभिषेक बच्चन 'LOC: कारगिल', 'युवा' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में साथ नजर आए।
अभिषेक के हाथों करीना को दिया गया ये अवॉर्ड
अब बरसों बाद दोनों बीती रात रविवार को आयोजित फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स में साथ दिखे और एक मंच पर नजर आए। अवॉर्ड सेरेमनी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक करीना कपूर के लिए नेटफ्लिक्स पर फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में 'जाने जान' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड की घोषणा करते दिख रहे हैं।
लंबे समय बाद 'रिफ्यूजी' एक्टर्स करीना और अभिषेक एकसाथ दिखे
स्टेज पर करीना को अभिषेक बच्चन ने अवॉर्ड से सम्मानित दिया। लंबे समय बाद 'रिफ्यूजी' एक्टर्स करीना और अभिषेक को साथ देखकर लोगों ने काफी सारे कॉमेंट्स किए हैं। इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया है।
करीना ने लिखा- जेह को लग रहा है कि ये अवॉर्ड इसका है
करीना कपूर ने इस अवॉर्ड के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बेटे जेह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बाथ टॉवल में मां का ये 'फिल्मफेयर' अवॉर्ड लिए इधर-उधर घूम रहा है। करीना ने लिखा- इसे लग रहा है कि ये अवॉर्ड इसका है और है भी। वहीं उन्होंने हैशटैग करते हुए लिखा है- मेरा जाने जान।
करिश्मा और अभिषेक की हुई थी सगाई, खुश था पूरा परिवार
वहीं बताते चलें कि करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई साल 2002 में हुई थी, लेकिन जनवरी 2003 में इनका ये रिश्ता टूट गया। जया बच्चन ने मीडिया के सामने एक इवेंट में अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर करिश्मा कपूर को अपनी होनेवाली बहू बताया था और सभी इस खबर से बेहद खुश थे। बाद में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली और अभिषेक ने ऐश्वर्या राय बच्चन से।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का मिजाज अक्सर गर्म ही देखा गया है। वह अक्सर अपने तेवर के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी पैप्स पर भड़कती हैं…
साउथ इंडस्ट्री में बीते कुछ समय से सितारों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है। हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस मिला था। अब 'एम्पुरान'…
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन यानी 30 मार्च को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसमें उछाल आया और वह 29 करोड़ पहुंच…
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भले ही प्रेग्नेंट नहीं। मगर कॉमेडियन के चाचा की बेटी सौम्या सेठ जरूर मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर…
तेलुगू सिनेमा के दो सबसे मशहूर एक्टर्स राम चरण और अल्लू अर्जुन ने अलग-अलग स्टाइल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों के साथ अपनी विरासत बनाई है। दिग्गज…
'एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को। आखिर एतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे।' राम…