महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बोले- चुनाव आयोग कुत्ते जैसा:PM आवास के बाहर बैठा रहता; भाजपा ने केस किया, जगताप का माफी मांगने से इनकार

Updated on 30-11-2024 02:06 PM

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद से कांग्रेस चुनाव आयोग और EVM पर लगातार सवाल उठा रही है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग को लेकर विवादित बयान दिया।

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में जगताप ने कहा- चुनाव आयोग तो कुत्ता है, जो पीएम मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं। जितनी भी एजेंसियां लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई है, दुर्भाग्य से उनका इस्तेमाल करके आज पूरे देश में कांड हो रहे हैं।

जगताप के इस बयान पर शनिवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा- ये संवैधानिक निकाय का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस में जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उधर चुनाव आयोग ने कांग्रेस की तरफ से महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग डेटा में गड़बड़ी के आरोपों पर 3 दिसंबर को मिलने के लिए बुलाया है।

जगताप ने माफी मांगने से इनकार किया, बोले- जो कहा, वो सही

जगताप ने अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया। जगताप ने शुक्रवार शाम को फिर कहा कि चुनाव आयोग की चापलूसी के कारण देश का लोकतंत्र बदनाम हुआ है। कुत्ते वाले कमेंट पर उन्होंने कहा, मैं बिल्कुल भी माफी नहीं मांगूंगा। अगर वे प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहे हैं तो मैंने जो कहा है वह सही है।

चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए है, किसी की सेवा करने के लिए नहीं। मैं अपनी बात पर कायम हूं। जगताप ने आगे कहा कि कांग्रेस ईवीएम तकनीक इसलिए लाई क्योंकि इसका इस्तेमाल फ्रांस और अमेरिका में हो रहा था, लेकिन 2009 के बाद इसके इस्तेमाल पर संदेह पैदा होने लगा।

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग को लेटर लिखा 

कांग्रेस ने शुक्रवार को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग-काउंटिंग प्रोसेस में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा और व्यक्तिगत सुनवाई की मांग की।

कांग्रेस ने लेटर में इन मुद्दों को उठाया

वोटर्स को मनमाने ढंग से जोड़ा और हटाया गया। इसके चलते जुलाई 2024 से नवंबर 2024 के बीच महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में लगभग 47 लाख नए वोटर्स शामिल किए गए।

ऐसा 50 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 50 हजार नए वोटर्स जोड़े गए, उनमें से 47 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की।

21 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत 58.22% था, जो रात 11:30 बजे तक बढ़कर 65.02% हो गया। फाइनल रिपोर्ट में 66.05% वोटिंग दर्ज की गई। जो काउंटिंग शुरू होने से कई घंटे पहले घोषित हुआ। एक घंटे में यानी शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच लगभग 76 लाख वोट डाले गए।

चुनाव आयोग बोला- आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं, कांग्रेस नेता आकर मिलें 

कांग्रेस के वोटिंग के आंकड़ों में हेरफेर के आरोप में चुनाव आयोग ने शनिवार को जवाब में कहा कि वोटिंग आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं है। चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मिलने भी बुलाया।

शाम 5 बजे के मतदान के आंकड़ों और अंतिम वोटिंग डेटा में अंतर को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि, पीठासीन अधिकारी वोटिंग डेटा को अपडेट करने से पहले वोटिंग खत्म होने से जुड़ी अन्य जरूरी कार्रवाई को पूरा करते हैं। जिसके चलते फाइनल वोटिंग डेटा देर में अपडेट होता है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 December 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को X पोस्ट में भारत की जीडीपी दर कम होने पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा- जब तक मुट्ठीभर अरबपतियों को देश की अर्थव्यवस्था का…
 02 December 2024
अनुच्छेद 370 हटने के बाद से केंद्र सरकार से अपने पुनर्वास यानी कश्मीर घाटी में फिर से बसाए जाने की आस में बैठे कश्मीरी पंडित इस बार खुद आगे बढ़े…
 02 December 2024
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री मोदी ने 'SMART' पुलिसिंग के अपने फॉर्मूले को आगे बढ़ाते हुए पुलिस को स्ट्रैटेजिक (रणनीतिक), मैटिकुलस (सावधान), अडॉप्टेबल (परिस्थितियों के साथ ढलना), रिलायबल (विश्वसनीय)…
 02 December 2024
मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर पंजाब में बवाल मच गया है। 18 मार्च को मुरादाबाद में धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को…
 02 December 2024
11 नवंबर को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 कुकी उग्रवादियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (PM रिपोर्ट) सामने आ गई है। इसमें पता चला है कि ज्यादातर को पीछे…
 02 December 2024
संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार पांचवें दिन भी हंगामा हुआ। विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में अडाणी और संभल मुद्दा उठाया। विपक्षी नेताओं ने वी वॉन्ट जस्टिस…
 02 December 2024
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। मध्यप्रदेश के 10, राजस्थान के 8, उत्तर प्रदेश के 2, छत्तीसगढ़ के…
 30 November 2024
आरजी कर हॉस्पिटल में करप्शन मामले में CBI की चार्जशीट कोर्ट ने शुक्रवार को नामंजूर कर दी। राज्य सरकार के किसी कर्मचारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए जरूरी…
 30 November 2024
अक्टूबर में बारामूला पुलिस को एक अजीब वारदात पता चली। एक सुदूर गांव में जंगल के पास बनी दुकान का दरवाजा रात में आतंकियों ने तोड़ दिया। खाने-पीने और राशन…
Advt.