अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' देख बदतर हो रहे स्टूडेंट्स, बेढंग हेयर स्टाइल और अश्लील बातें करते हैं, चिंता में टीचर
Updated on
25-02-2025 12:09 PM
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' मेगा हिट रही है और दुनिया भर में इसने 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। जहां इस फिल्म ने देश और दुनिया भर को दर्शकों के बीच जगह बनाई है, वहीं एक सरकारी टीचर ने इस फिल्म को लेकर चिंता जाहिर की है।
हैदराबाद के यूसुफगुडा के एक सरकारी स्कूल की टीचर ने एजुकेश कमीशन के साथ बातचीत के दौरान स्टूडेंट्स पर मास मीडिया के प्रभाव पर अपनी चिंता जाहिर की है। वीडियो में, उन्होंने स्टूडेंट्स पर नेगेटिव असर डालने को लेकर 'पुष्पा 2' की आलोचना की है।
'वे ऐसी हेयर स्टाइल रखते हैं जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल है'
V6 News द्वारा शेयर एक क्लिप में टीचर ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह एक एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर विफल हैं क्योंकि उन्होंने छात्रों को अजीब व्यवहार करते देखा है। उन्होंने कहा, 'वे ऐसी हेयर स्टाइल रखते हैं जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल है और अश्लील बातें करते हैं। हम केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हैं और इसे अनदेखा करते हैं।'
'पुष्पा के कारण मेरे स्कूल के आधे स्टूडेंट्स बदतर हो गए हैं'
उन्होंने आगे कहा कि प्राइवेट स्कूलों में भी यही समस्या होती है। उन्होंने इस तरह के बिहेवियर को बढ़ावा देने के लिए मास मीडिया पर भी उंगली उठाई, साथ ही कहा कि इन सबके खिलाफ डिसीप्लीनरी एक्शन लेना मुश्किल हो गया है।' उन्होंने कहा, 'जब हम इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए माता-पिता को बुलाते हैं, तब भी उन्हें कोई परवाह नहीं होती। आप उन्हें सज़ा भी नहीं दे सकते क्योंकि इससे वे आत्महत्या कर सकते हैं। मुझे इस सब के लिए मास मीडिया को दोषी मानना होगा। पुष्पा जैसी फिल्म के कारण मेरे स्कूल के आधे स्टूडेंट्स बदतर हो गए हैं। इस बात की कोई चिंता किए बिना ही फिल्म को सर्टिफाई कर दिया गया।'
लोगों के आ रहे हैं मिक्स्ड रिएक्शंस
वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और कई एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर्स इस मुद्दे पर अपने विचार रख रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि इन्होंने जो कुछ कहा वह सच है। एक यूजर ने लिखा- यह ठीक है कि आप कुछ अच्छा नहीं कर रहे, लेकिन इसे बदतर मत बनाओ। कुछ ने उल्टे कॉमेंट्स भी किए हैं। एक ने कहा- गेम चेंजर और महर्षि देखने के बाद क्या स्टूडेंट्स आईएएस की तैयारी करेंगे या खेती करेंगे?
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का मिजाज अक्सर गर्म ही देखा गया है। वह अक्सर अपने तेवर के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी पैप्स पर भड़कती हैं…
साउथ इंडस्ट्री में बीते कुछ समय से सितारों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है। हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस मिला था। अब 'एम्पुरान'…
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन यानी 30 मार्च को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसमें उछाल आया और वह 29 करोड़ पहुंच…
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भले ही प्रेग्नेंट नहीं। मगर कॉमेडियन के चाचा की बेटी सौम्या सेठ जरूर मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर…
तेलुगू सिनेमा के दो सबसे मशहूर एक्टर्स राम चरण और अल्लू अर्जुन ने अलग-अलग स्टाइल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों के साथ अपनी विरासत बनाई है। दिग्गज…
'एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को। आखिर एतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे।' राम…