संगीत की विरासत और प्यार की परीक्षा, आमने-सामने हैं राधे और तमन्ना, किसकी होगी जीत?
Updated on
02-12-2024 05:07 PM
संगीत की अलग-अलग संस्कृति, विरासत को बचाने की जंग और प्यार की परीक्षा में राधे और श्रेया एक बार आमने-सामने हैं। साल 2020 में आई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' को बहुत प्यार मिला था। सीरीज के गाने भी खूब पॉपुलर हुए थे। अब 4 साल बाद इसका सीक्वल आने वाला है। सोमवार, 2 दिसंबर को मेकर्स ने 'बंदिश बैंडिट्स 2' का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें पंडित जी की मृत्यु के बाद जहां राधे और राठौड़ परिवार अपनी विरासत को बचाए रखने की जंग लड़ रहे हैं, वहीं पॉप संगीत की पैरोकार तमन्ना एक मशहूर म्यूजिक स्कूल ने अपनी नई यात्रा शुरू कर रही है।