तेलुगू सिनेमा के दो सबसे मशहूर एक्टर्स राम चरण और अल्लू अर्जुन ने अलग-अलग स्टाइल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों के साथ अपनी विरासत बनाई है। दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने 'मगधीरा', 'रंगस्थलम' और विश्व स्तर पर सफल 'आरआरआर' जैसी फिल्मों में अपने दमदार काम के लिए पहचान हासिल की है। बड़े पैमाने पर फिल्में बनाने से लेकर नेशनल अवॉर्ड जीतने तक, दोनों एक्टर्स की अपनी खासियतें हैं।इस बीच, अल्लू अर्जुन, जिन्हें 'स्टाइलिश स्टार' और 'आइकॉन स्टार' के नाम से जाना जाता है, उन्होंने अपने बेहतरीन डांस मूव्स, डायनेमिक स्क्रीन प्रेजेंस और 'आर्या', 'अला वैकुंठपुरमुलु' और 'पुष्पा' जैसी हाई-एनर्जी एक्शन फिल्मों के साथ खुद को एक ट्रेंडसेटर बनाया है। दोनों एक्टर्स ने भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक पासे लेने वाले स्टार्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। राम चरण की कुल नेटवर्थ अल्लू अर्जुन से काफी अधिक है।
अल्लू अर्जुन और राम चरण की नेटवर्थ
लगभग 1370 करोड़ की नेटवर्थ के साथ, राम चरण की नेटवर्थ पुष्पा स्टार की तुलना में लगभग 2.9 गुना अधिक है। वहीं अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ लगभग 460 करोड़ है। इसमें उनकी हैदराबाद में 100 करोड़ रुपये की भव्य हवेली भी शामिल है, जिसके मालिक एक्टर के पिता अल्लू अरविंद हैं जो एक फेमस फिल्ममेकर हैं।
अल्लू अर्जुन की फीस
दूसरी ओर, अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए ली गई फीस से इतिहास रच दिया है। फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, उन्होंने सीक्वल के लिए रिकॉर्ड तोड़ 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जिससे वे भारत में सबसे अधिक पैसे लेने वाले एक्टर बन गए हैं। भारत भर में उनकी बढ़ती लोकप्रियता और 'पुष्पा: द राइज़' की सफलता ने उनकी प्राइज वैल्यू को काफी बढ़ा दिया है, जिससे वे देश में सबसे अधिक मांग वाले सितारों में से एक बन गए हैं।
राम चरण की फीस
इस बीच, राम चरण ने कथित तौर पर 'आरआरआर' के लिए 45 करोड़ रुपये चार्ज किए और शुरुआत में 'गेम चेंजर' के लिए 100 करोड़ रुपये की मांग की। हालांकि, फिल्म के प्रोडक्शन स्केल और मार्केट को ध्यान में रखते हुए, उनकी फीस कथित तौर पर 65 करोड़ रुपये कर दी गई। राम चरण भी इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस लनेवाले एक्टर्स में से एक हैं। दोनों एक्टर्स बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी दमदार है।