सेल्फी लेते थे, घर नहीं देते थे... कल्कि केकलां का खुलासा, अनुराग कश्यप से तलाक के बाद मुंबई में दर-दर भटकीं
Updated on
29-11-2024 04:18 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में बताया कि पति अनुराग कश्यप को तलाक देने के बाद उनके लिए किराए पर घर ढूंढना मुसीबत हो गया है। कोई भी अकेली औरत को किराए पर घर नहीं देखना चाहता है।
Kalki Koechlin ने आफ्टरऑवर्स विद ऑल अबाउट ईव यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब मेरा और अनुराग का तलाक हुआ था तो वे दो फिल्में रिलीज हुई थीं- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और ये जवानी है दीवानी। फिर ये तलाक हो गया।'
2 साल ही चल पाया रिश्ता
बता दें कि अनुराग और कल्कि साल 2011 से लेकर 2015 तक शादीशुदा थे। 2013 तक वो अलग हो गए थे।
तलाक के बाद मुंबई में नहीं मिल रहा था घर
कल्कि ने कहा, 'फिर मुझे रहने के लिए जगह नहीं मिली। कोई भी मुझे मुंबई में अकेली महिला के रूप में किराये पर घर नहीं देता था। मैं सोचती थी, मैं फेमस हूं। आप मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, लेकिन आप मुझे घर नहीं देना चाहते।'
अनुराग की फिल्म से करियर की शुरुआत
कल्कि ने अनुराग की फिल्म 'देव डी' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के तुरंत बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की थी और 2011 ेमं शादी कर ली थी।
एक बेटी की मां हैं कल्कि
कल्कि ने 2019 में इजरायली बॉयफ्रेंड हर्शबर्ग के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। 2020 में कल्कि ने बेटी को जन्म दिया। वो 2023 में 'खो गए हम कहां' में नजर आई थीं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। पिछले ही साल 'सैम बहादुर' में उनका एक आइटम नंबर भी था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का मिजाज अक्सर गर्म ही देखा गया है। वह अक्सर अपने तेवर के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी पैप्स पर भड़कती हैं…
साउथ इंडस्ट्री में बीते कुछ समय से सितारों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है। हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस मिला था। अब 'एम्पुरान'…
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन यानी 30 मार्च को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसमें उछाल आया और वह 29 करोड़ पहुंच…
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भले ही प्रेग्नेंट नहीं। मगर कॉमेडियन के चाचा की बेटी सौम्या सेठ जरूर मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर…
तेलुगू सिनेमा के दो सबसे मशहूर एक्टर्स राम चरण और अल्लू अर्जुन ने अलग-अलग स्टाइल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों के साथ अपनी विरासत बनाई है। दिग्गज…
'एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को। आखिर एतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे।' राम…