कंगना रनौत ने एक्स-बॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली की बेटी को उनकी पहली फिल्म में किया था रिप्लेस, जरीना वहाब का खुलासा
Updated on
29-11-2024 04:21 PM
एक्ट्रेस जरीना वहाब इस समय अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने जिया खान के सुसाइड से लेकर बेटे सूरज पंचोली के डूबे करियर और पति आदित्य पंचोली के विवादों पर भी बात की। सूरज पंचोली ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से एक्टिंग डेब्यू किया था और तभी से स्ट्रगल कर रहे हैं। पर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब की बेटी सना भी फिल्मों में डेब्यू करने वाली थीं। जरीना वहाब ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जिस फिल्म से सना डेब्यू करने वाली थीं, उससे कंगना रनौत ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।
सना पंचोली साल 2005 में फिल्म 'शाकालाका बूम बूम' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन Kangana Ranaut ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त सना के पापा आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का कथित तौर पर अफेयर चल रहा था। हालांकि, बाद में कंगना ने आदित्य पंचोली पर शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाए थे। और इसके जवाब में एक्टर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस ठोक दिया था।
जरीना वहाब बोलीं- मेरी बेटी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी
अब जरीना वहाब ने 'लहरें रेट्रो' को दिए इंटरव्यू में फिल्म से बेटी को रिप्लेस किए जाने के बारे में बात की। जब जरीना से पूछा गया कि सना को फिल्म में कंगना ने रिप्लेस किया था, तो वह बोलीं, 'उसे एक्टिंग नहीं करनी थी। उसे कभी एक्ट्रेस नहीं बनना था। लेकिन जैसा होता है ना कि आप परिवार में मजबूर करते हैं और बोलते हैं कि कर लो बेटा...पर उसने कहा कि नहीं मम्मा मुझे नहीं करना।'
'उसे लो-नेक लाइन पहनने को दिया गया, कमरे से बाहर नहीं निकली'
जरीना वहाब ने आगे बताया, 'पहली बात तो ये कि वो स्लीवलेस टॉप और छोटे कपड़े नहीं पहनती। उसे तब लो नेक वाला कुछ पहनने को दिया गया था तो वह भागते हुए वापस आई। वह अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकली। फिर उन्होंने फिल्म में किसी और को ले लिया। वो अब भी वैसे कपड़े नहीं पहनती है।'
फिल्म हाथ से निकलने पर यह बोली थीं सना पंचोली
जरीना वहाब ने कहा कि अब वो इस बारे में मजाक में भी बात नहीं करते हैं। वहीं, साल 2013 में सना पंचोली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें 'शाकालाका बूम बूम' के हाथ से निकल जाने का कोई पछतावा नहीं है। वह फिल्म प्लान के मुताबिक नहीं हो पाई और इसलिए उन्हें कोई पछतावा नहीं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का मिजाज अक्सर गर्म ही देखा गया है। वह अक्सर अपने तेवर के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी पैप्स पर भड़कती हैं…
साउथ इंडस्ट्री में बीते कुछ समय से सितारों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है। हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस मिला था। अब 'एम्पुरान'…
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन यानी 30 मार्च को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसमें उछाल आया और वह 29 करोड़ पहुंच…
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भले ही प्रेग्नेंट नहीं। मगर कॉमेडियन के चाचा की बेटी सौम्या सेठ जरूर मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर…
तेलुगू सिनेमा के दो सबसे मशहूर एक्टर्स राम चरण और अल्लू अर्जुन ने अलग-अलग स्टाइल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों के साथ अपनी विरासत बनाई है। दिग्गज…
'एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को। आखिर एतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे।' राम…