'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' ट्रेलर: बीवी से नोंकझोंक, नाचने वाली से कर लिया दूसरा ब्याह, बुरे फंसे अरविंद अकेला कल्लू
Updated on
29-11-2024 04:23 PM
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अरविंद अकेला कल्लू नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ।' इसका मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। बीवी से नोकझोक और नाचने वाली से दूसरी शादी करने के बाद उनकी जिंदगी में ऐसा तूफान आता है कि घरवाले भी तबाह हो जाते हैं, लेकिन आखिरी में जो होता है, वो दिल छू लेगा।
Mujhe Meri Biwi Se Bachao भोजपुरी फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता लीड रोल में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आपको हंसाएगा, गुदगुदाएगा और इमोशनल भी करेगा। इसके निर्माता विनय सिंह, डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं। फिल्म का निर्देशन राज किशोर प्रसाद (राजू) ने किया है।
हर वर्ग देख सकेगा ये मूवी
डायरेक्टर राज किशोर प्रसाद (राजू) ने बताया कि फिल्म 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' एक पारिवारिक मनोरंजन है, जिसमें हास्य और भावनाओं का शानदार मिश्रण है। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कहानी में ऐसे मजेदार मोड़ हैं, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेंगे। राज किशोर प्रसाद ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने इस प्रोजेक्ट को जीवंत बनाने के लिए जी-जान से मेहनत की है। उन्होंने विशेष रूप से अरविंद अकेला 'कल्लू', मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता के अभिनय की तारीफ की।'
दर्शकों को जोड़ने वाली है कहानी
उन्होंने आगे कहा, 'हमने फिल्म की कहानी को दर्शकों से जोड़ने की कोशिश की है। इसका निर्देशन एक ऐसी शैली में किया गया है, जो हर दर्शक को आकर्षित करेगा। हमारे पास बेहतरीन कलाकारों के साथ एक मजबूत तकनीकी टीम भी है, जिसने फिल्म को उच्च गुणवत्ता का बनाया है। उम्मीद है कि 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाएगी और यह फिल्म उन्हें हंसी और खुशी से भर देगी। उन्होंने दर्शकों से सिनेमाघरों में आकर इस अनोखी फिल्म का आनंद लेने की अपील की।
ये स्टार्स भी आएंगे नजर
आपको बता दें कि इस फिल्म में अरविंद अकेला 'कल्लू' मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता उनकी सह-कलाकार हैं। माया यादव, रोहित सिंह मटरू और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। कहानी एक पति-पत्नी के रिश्ते की मजेदार उलझनों और उनके हास्यपूर्ण संघर्षों को दिखाती है। फिल्म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं। संगीतकार ओम झा ने फिल्म के गानों को सुरों से सजाया है, जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव और सुरेंद्र मिश्रा ने दिल को छूने वाले गाने लिखे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का मिजाज अक्सर गर्म ही देखा गया है। वह अक्सर अपने तेवर के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी पैप्स पर भड़कती हैं…
साउथ इंडस्ट्री में बीते कुछ समय से सितारों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है। हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को नोटिस मिला था। अब 'एम्पुरान'…
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन यानी 30 मार्च को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन इसमें उछाल आया और वह 29 करोड़ पहुंच…
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भले ही प्रेग्नेंट नहीं। मगर कॉमेडियन के चाचा की बेटी सौम्या सेठ जरूर मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर…
तेलुगू सिनेमा के दो सबसे मशहूर एक्टर्स राम चरण और अल्लू अर्जुन ने अलग-अलग स्टाइल, जबरदस्त फैन फॉलोइंग और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों के साथ अपनी विरासत बनाई है। दिग्गज…
'एक्के काम करने को, एक्के तरीके से जीने को। आखिर एतना बड़ा जिंदगी क्यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे... समझे।' राम…